Site icon In Himachal | इन हिमाचल

जुब्बल-कोटखाई: निर्दलीय प्रत्याशी ने मंत्री सुरेश भारद्वाज के खिलाफ की शिकायत

शिमला।। जुब्बल-कोटखाई से निर्दलीय प्रत्याशी सुमन कदम ने शहरी विकास मंत्री और जुब्बल-कोटखाई उपचुनाव के लिए भाजपा चुनाव प्रभारी सुरेश भारद्वाज के खिलाफ मुख्य चुनाव आयुक्त को शिकायत दी है।

सुमन कदम ने शिकायत में कहा है कि मंत्री सुरेश भारद्वाज ने एक जनसभा के दौरान उनके जन्म स्थान और यहां की न होने की बातें कही है और भरी जनसभा में उनका मज़ाक उड़ाया गया है।

उन्होंने शिकायत में लिखा है कि मंत्री भारद्वाज ने जनसभा में कहा कि नीलम सरैईक और रोहित ठाकुर क्या कोई बांग्लादेश से आए हैं। ये क्या जुब्बल-कोटखाई के लोग नहीं। ये कोई किसी पार्टी का सामान है क्या। तीनों प्रत्याशी इसी इलाके के हैं। तीनों में से जो जीतेगा, उनका ही स्वाभिमान है। चौथी भी है एक सुमन कदम वह इस एरिया की नहीं है।

सुमन कदम ने मुख्य चुनाव आयुक्त से उनकी इस शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेने की मांग की है। उनकी मांग है कि मंत्री सुरेश भारद्वाज के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।

Exit mobile version