Site icon In Himachal | इन हिमाचल

हिमाचल: 10वीं के रिजल्ट घोषित, मेरिट में निजी स्कूलों की छात्राओं का दबदबा

धर्मशाला।। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार परिणाम 87.5 प्रतिशत रहा है।  90375 छात्रों ने परीक्षा का फार्म भरा था जिनमें से 78573 पास हुए, 1409 की कंपार्टमेंट और 612 अनुपस्थित रहे।

मेरिट की बात करें तो मंडी की प्रिंयका और दिवांगी ने मेरिट में पहला स्थान हासिल किया है। दोनों को ही 99 प्रतिशत अंक (693/700) मिले हैं। प्रिंयका मंडी के सरस्वती विद्या मंदिर तत्तापानी की छात्रा हैं जबकि दिवांगी एंग्लो संस्कृत मॉडल स्कूल मंडी में पढ़ती थीं।

मेरिट लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे आदित्य सांख्यान रहे जिन्होंने 98.86 प्रतिशत (692/700) अंक हासिल किए। वह बिलासपुर जिले के हटवार के सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र थे।

मेरिट में तीसरे स्थान पर दो छात्राएं रही हैं। एक हैं मंडीके सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल मोहिन गोपालपुर की छात्रा अंशुल ठाकुर और दूसरी हैं ऊना जिले के एसएचएमएमएल पब्लिक स्कूल जलग्रां की छात्रा सिया ठाकुर। दोनों ने 98.71 (691/700) प्रतिशत अंक हासिल किए।

इस बार दसवीं की परीक्षा में 47024 छात्र और 43351 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं। ध्यान देने वाली बात यह है कि मेरिट लिस्ट में आए 66 स्टूडेंट्स निजी स्कूलों के हैं जबकि 11 सरकारी स्कूलों के। मेरिट लिस्ट में छात्राओं का दबदबा देखने को मिला है। टॉप टेन में 77 छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई है। इनमें 67 छात्राएं हैं और 10 छात्र।

Exit mobile version