शिमला।। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के बाद अब मंडी में प्रदेश की दूसरी स्टेट यूनिवर्सिटी होगी। सोमवार को हुई मंत्रिमंडल बैठक में इसके लिए रुपरेखा तैयार करने के लिए समिति का गठन करने के आदेश दिए गए हैं।
मंत्रिमंडल ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने का निर्णय लिया है। इस समिति में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला और क्लस्टर यूनिवर्सिटी मंडी के कुलपति और सचिव शिक्षा सदस्य होंगे।
यह समिति मंडी में प्रदेश विश्वविद्यालय स्थापित करने की रूपरेखा तय करने का कार्य करेगी। मंडी में नए प्रदेश विश्वविद्यालय के बनने से मंडी, कुल्लू, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति और चंबा सहित कई जिलों के छात्रों को लाभ होगा।
इससे छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा। आपको बता दें कि हिमाचल के गठन के बाद से प्रदेश में केवल एक ही स्टेट विश्वविद्यालय की स्थापना हुई है जो शिमला में है।
क्लस्टर विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद से ही मंडी में प्रदेश विश्वविद्यालय खोलने की मांग ऊठाई जा रही थी। जिसे अब मौजूदा जयराम सरकार मूर्त रूप देने जा रही है।