Site icon In Himachal | इन हिमाचल

हिमाचल: शादी में कोरोना नियम तोड़ने पर एफआईआर, आयोजक गिरफ्तार

कुल्लू।। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने ओल्ड मनाली में एक शादी में कोरोना नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की है। न सिर्फ एफआईआर हुई बल्कि आयोजक की गिरफ्तारी भी हुई। यह पुलिस की ओर से प्रदेश में शादी के दौरान लापरवाही बरतने पर कार्रवाई का पहला मामला है।

बताया जा रहा है कि कार्रवाई करने से पहले भी पुलिस समारोह में पहुंची थी। इस दौरान सामाजिक दूरी का ख्याल रखा जा रहा था। आयोजक ने खाना बनाने और परोसने बनाने वालों के भी कोविड टेस्ट करवाए थे, जिसके लिए पुलिस ने उन्हें सराहा भी। लेकिन जैसे ही पुलिस समारोह स्थल से गई, लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए लागू नियमों को तोड़ना शुरू कर दिया।

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा है कि सूत्रों से सूचना मिली कि पुलिस के जाते ही लोगों ने नियमों को दरकिनार किया और आयोजक ने भी उन्हें नहीं रोका। एसपी ने कहा, ” पुलिस ने ओल्ड मनाली में शादी में कोरोना को हल्के में लेने और लोगों की जान जोखिम में डालने वाले आयोजक को गिरफ्तार किया है। आयोजक के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269 और 51 एनडीएम एक्ट में कार्रवाई अमल में लाई गई है।”

Exit mobile version