Site icon In Himachal | इन हिमाचल

हिमाचल सरकार ने मंडी और धर्मशाला में रखे दो मीडिया कोऑर्डिनेटर

शिमला।। हिमाचल प्रदेश सरकार ने दो मीडिया संयोजक रखे हैं। खास बात यह है कि सरकार के फैसलों और योजनाओं आदि की जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिए जिम्मेदार सूचना एवं जन संपर्क विभाग में ये नियुक्तियां की गई हैं। इनमें से एक पत्रकार हैं और दूसरे वकील।

सोमवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक, पुरुषोत्तम चंद को मंडी जोन के लिए मीडिया संयोजक बनाया गया है। अभी तक वह पंजाब केसरी अखबार से जुड़े थे। वहीं धर्मशाला के विश्व चक्षु को धर्मशाला जोन के लिए मीडिया संयोजक बनाया गया है। हाल ही में वह उर्मिला मातोंडर को लीगल नोटिस भेजने को लेकर चर्चा में आए थे।

ये नियुक्तियां को-टर्मिनस आधार पर हुई हैं। नियम और शर्तों में बताया गया है कि मीडिया संयोजक को प्रतिमाह 50 हजार रुपये वेतन मिलेगा। इसके अलावा हर महीने फोन इस्तेमाल के लिए 3 हजार रुपये मिलेंगे।

इसके अलावा, ड्यूटी टूर पर प्रति दिन के हिसाब से 200 रुपये दिए जाएंगे और अपने वाहन से यात्रा करने पर प्रति किलोमीटर आठ रुपये रीइंबर्स करवा पाएंगे। साथ ही मेडिकल बिल भी रीइंबर्स करवा पाएंगे।

Exit mobile version