Site icon In Himachal | इन हिमाचल

पास लेकर दिल्ली से लौटे युवक को कोरोना, सिर्फ़ बुख़ार किया था चेक

मंडी।। जिस समय हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य को कोरोना मुक्त करने का जश्न मनाने की तैयारी में थी और ‘हिमाचल मॉडल’ का प्रचार किया जा रहा था, उस समय ऐसी घटना सामने आई है जिसने बड़ा झटका दिया है।

मंडी जिले के जोगिंदर नगर का एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह युवक पास लेकर 28 अप्रैल को दिल्ली से हिमाचल के लिए चला था। इस शख़्स के साथ एक और युवक जोगिंदर नगर का और एक अन्य बैजनाथ का था। साथ ही इन्हें छोड़ने के लिए दिल्ली से ड्राइवर आया था।

पॉज़िटिव पाए गए युवक के शरीर का तापमान 29 तारीख़ को घट्टा (मंडी-कांगड़ा बॉर्डर) बैरियर पर 98.3 मापा गया था जो कि लगभग सामान्य था। मगर इसके बाद इसका तापमान अगले दिन से ही बढ़ने लगा। दो मई को इसका सैंपल लिया गया और चार तारीख़ को ख़बर आई कि यह कोरोना पॉज़िटिव है।

दो मई को लिया गया सैंपल

लोगों की बढ़ी ज़िम्मेदारी
अच्छी बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग ने युवक को फ़ॉलोअप किया और युवक ने भी लक्षणों आदि की सही जानकारी दी, जिसके आधार पर समय रहते इसका टेस्ट कर लिया गया। अब प्रशासन ने भी ज़रूरी कदम उठाते हुए इलाक़े में सख़्ती लागू करते हुए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी है।

मगर जब यह स्पष्ट हो गया था कि कोरोना के बहुत सारे संक्रमित लोगों में लक्षण नहीं दिख रहे तो सेल्फ़ डेक्लरेशन, आरोग्य सेतु ऐप और थर्मल स्क्रीनिंग से शरीर का तापमान देखकर प्रदेश की सीमा लोगों को प्रवेश देना ख़तरनाक था। अब तक हज़ारों लोग इस दौरान इसी प्रक्रिया से हिमाचल आ चुके हैं।

अब अगर इन लोगों में कुछ लोग कोरोना संक्रमित हुए तो वे अपने परिजनों और संपर्क में आने वाले अन्य लोगों को भी संक्रमित कर सकते हैं और चेन आगे बढ़ सकती है। इसलिए प्रदेश लौटे लोगों की ज़िम्मेदारी है कि वे प्रशासन का सहयोग करें और आशा वर्कर्स या अन्य स्वास्थ्यकर्मियों से कुछ न छिपाएं।

साथ ही, आम लोगों को भी सजग रहना होगा। बाहर से लौटा कोई शख़्स या उसके परिजन होम क्वॉरन्टीन पीरियड के दौरान बाहर घूमते या नियमों का पालन न करते दिखें तो तुरंत स्थानीय प्रशासन को ख़बर दें। वरना कुछ लोगों की लापरवाही सभी पर भारी पड़ सकती है और लॉकडाउन के दौरान इतने दिनों तक अंदर रहने की ‘तपस्या’ का कोई फल नहीं मिलेगा।

इन हिमाचल के लिए अपनी मर्ज़ी से कुछ डोनेट कीजिए

आप जानते हैं कि ‘इन हिमाचल’ किसी भी सरकार, संगठन, कंपनी, पार्टी या व्यक्ति से सीधे विज्ञापन नहीं लेता। इससे हमें अपने कॉन्टेंट को स्वतंत्र और निष्पक्ष बनाए रखने में मदद मिलती है। अगर आपको इन हिमाचल का काम पसंद है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपनी मर्ज़ी से कुछ भी रक़म हमें डोनेट करें। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस स्वतंत्र पोर्टल को चलाए रखने और अच्छा कॉन्टेंट आप तक पहुँचाते रहने में मदद करेगा।

डोनेट करने के लिए यहाँ पर टैप या क्लिक करें

‘इन हिमाचल’ पिछले 6 सालों से हिमाचल प्रदेश में न्यू मीडिया के माध्यम से स्वतंत्र पत्रकारिता कर रहा है।  आपका छोटा सा सहयोग भी हमारी टीम के लिए बड़ा प्रोत्साहन होगा।

Exit mobile version