इन हिमाचल डेस्क।। सोशल मीडिया ओर लोग एक वीडियो शेयर कर रहे हैं जिसमें एक युवक केंद्रीय वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर पर निशाना साध रहा है और सवाल पूछ रहा है कि गद्दार कौन है।
लगभग चार मिनट के इस वीडियो को मकरझण्डू नाम के पेज पर शेयर किया गया है जहां पर युवक का नाम अंशुमान राणा लिखा गया है। इसमें युवक अनुराग ठाकुर की उस हरकत पर सवाल उठा रहा है जिसमें उन्होंने मंच से ‘देश के गद्दारों को गोली मारो सालों को’ के नारे लगवाए।
अनुराग ने नागरिकता कानून का विरोध कर रहे लोगों को लेकर कथित तौर पर गद्दार कहकर गोली मारने की बात कही थी। युवक ने सवाल पूछा है कि लोकतांत्रिक ढंग से प्रदर्शन करना गद्दारी कैसे हो गई। पूरा वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
जब एक मैदान के लिए सेना से ‘जंग’ लड़ रहे थे अनुराग ठाकुर और प्रेम कुमार धूमल