Site icon In Himachal | इन हिमाचल

हिमाचल में इस महीने भी सामान्य से ज़्यादा हो सकती है बारिश

Cloud burst representaional liamge

बादल फटने की प्रतीकात्मक तस्वीर (Meta AI)

शिमला।। हिमाचल प्रदेश में अगस्त महीने में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना जताई गई है। हालांकि इस महीने लाहौल-स्पीति, किन्नौर और चंबा ज़िलों के ऊंचाई वाले कुछ हिस्सों में सामान्य से कम बारिश हो सकती है।

जुलाई में हिमाचल में कुल 250.3 मिमी बारिश हुई, जबकि सामान्य बारिश 255.9 मिमी मानी जाती है। इस दौरान मंडी ज़िले में सबसे अधिक 574.7 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि सबसे कम बारिश लाहौल-स्पीति में हुई- सिर्फ 32.2 मिमी।

बारिश के औसत से तुलना करें तो शिमला ज़िला सबसे आगे रहा, जहां सामान्य 210.2 मिमी की तुलना में 357.9 मिमी बारिश हुई। यह सामान्य से 70 फीसदी अधिक है।

इसके अलावा, मंडी और कुल्लू ज़िलों में भी सामान्य से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। मंडी में 386.5 मिमी के मुकाबले 574.7 मिमी (49% ज्यादा) और कुल्लू में 184 मिमी के मुकाबले 230.2 मिमी (25% ज्यादा) वर्षा हुई।

Exit mobile version