Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

हिमाचल में डराने लगा कोरोना, भरने लगे अस्पताल, डेथ रेट बढ़ा

शिमला।। हिमाचल प्रदेश में कोरोना की स्थिति लगातार डरावनी होती जा रही है। यहां अब एक दिन में पांच सौ से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। हर दिन कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों की भी संख्या बढ़ती जा रही है। इससे प्रदेश में डेथ रेट बढ़ गया है और रिकवरी रेट में कमी आई है।

हिमाचल प्रदेश में इस समय कोरोना के लगभग सात हज़ार ऐक्टिव केस हैं। डेथ रेट 1.8 प्रतिशत है और रिकवरी रेट 93 प्रतिशत है। इस बीच, प्रदेश के दो बड़े अस्पतालों पर भी कोरोना के मामलों का बोझ बढ़ने लगा है। दरअसल, हर रोज जितने भी लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं, उनमें लगभग 10 फीसदी की हालत गंभीर हो रही है। ऐसे में इन्हें अस्तपाल में भर्ती करना पड़ रहा है।

अभी स्थिति ऐसी है कि शिमला में आईजीएमसी का कोविड वॉर्ड और अस्थायी कोविड अस्पताल मरीजों से भर गया है। धर्मशाला के कोविड सेंटर और अस्थायी कोरोना हॉस्पिटल में आने वाले दिनों में स्थिति गंभीर हो सकती है। अगर केस इसी रफ्तार से बढ़ते गए तो डेडिकेटेड कोरोना अस्पतालों की जगह दूसरे अस्पतालों में भी कोरोना के मरीजों को भर्ती करना पड़ेगा।

Exit mobile version