Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट 99.7% रहा

पूजा कपूर, धर्मशाला।। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षाका परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। प्रदेश का परिणाम 99.7 प्रतिशत रहा है। शिक्षा बोर्ड ने 10वीं की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है। बोर्ड ने दसवीं के परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम तैयार करने के लिए सात मानदंड तय किए थे।इनमें नौवीं कक्षा, प्रैक्टिकल, इंटरनल असेसमेंट, फर्स्ट और सेकेंड टर्म इग्जाम, प्री-बोर्ड और बोर्ड की ओर से लिए गए हिंदी विषय के पेपर का मूल्यांकन करवाकर परिणाम तैयार किया गया। हालाकि प्रदेश सरकार ने विद्यार्थियों को पहले ही अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया है।

मैट्रिक में 1,31,902 परीक्षार्थी हैं, जिनमें से 1,16,973 नियमित व 14,929 एसओएस से संबंधित हैं। सुरेश कुमार सोनी, अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते जो छात्र परीक्षा नहीं दे पाए थे कि उन्हें 12 जुलाई को बोर्ड परिसर में परीक्षा देने का मौका मिलेगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Exit mobile version