Site icon In Himachal | इन हिमाचल

बाहर फंसे हिमाचलियों के लिए सरकार ने जारी की हेल्पलाइन

शिमला।। कोरोना लॉकडाउन के चलते बाहरी राज्यों में फँसा हुए महसूस कर रहे हिमाचल प्रदेश वासियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इन नंबरों को जारी करते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि सरकार अन्य राज्यों में फँसे हिमाचलियों तक पहुँचने के लिए हर संभव कोशिश करेगी।

हालाँकि, इस पोस्ट में नंबर तो दिए गए हैं मगर यह नहीं बताया गया है कि किस तरह की सहायता मुहैया करवाई जाएगी और सरकार कैसे लोगों तक पहुँचेगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने फ़ेसबुक पेज पर भी इस हेल्पलाइन के संबंध में पोस्ट डाला है।

सरकार की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर इस तरह से हैं-

इससे पहले सरकार ने दिल्ली और चंडीगढ़ के हिमाचल भवनों को ऐसे ही मुश्किल में फँसे हिमाचलियों के खोलने का एलान किया था।

कोरोना लॉकडाउन से चारे की कमी, गोसदनों में मर रहे पशु

Exit mobile version