शिमला।। सीएम जयराम ठाकुर ने शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह के रातों-रात सीएम बदलने वाले बयान पर पलटवार किया है। सीएम ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह बहुत जल्दी में हैं। उनका परिवार अभी शोक के दौर से गुज़र रहा है। उन्हें संयम और सब्र रखकर राजनीतिक दृष्टि से बात करनी चाहिए।
ये सारी बातें सीएम ने मंगलवार को पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कही हैं। सीएम ने कहा कि पार्टी में क्या होगा यह निर्णय पार्टी नेतृत्व द्वारा किया जाएगा। विक्रमादित्य यह निर्णय नहीं करेंगे। सीएम ने बताया कि नई दिल्ली में संगठन का निर्धारित कार्यक्रम है। वह इसी बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली आए हैं। सीएम ने यह भी बताया कि यह बैठक आज नहीं, बल्कि 20 दिन पहले तय हुई थी।
वहीं, सीएम ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बयान पर भी पलटवार किया है। अग्निहोत्री ने कहा था कि उन्होंने सोशल मीडिया में पढ़ा है कि पांच नहीं, छह मुख्यमंत्री बदलने हैं। इसलिए जयराम ठाकुर अपनी कुर्सी बचा लें। सीएम ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि ये सारी बातें बिना सिर-पैर की हैं। इन सारी बातों के कोई अर्थ नहीं हैं।