Site icon In Himachal | इन हिमाचल

अहंकार न करें सीएम, हमें भी मंत्री रहते रगड़ा लगा: जीएस बाली

मंडी।। पूर्व मंत्री जीएस बाली ने सीएम जयराम ठाकुर को नसीहत देते हुए कहा कि पद का अहंकार नहीं करना चाहिए। बाली को नगर निगम मंडी के चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी की तरफ से पर्यवेक्षक तैनात किया गया है। इसी संदर्भ में उन्होंने मंडी में कांग्रेस पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की और उसके बाद पत्रकार वार्ता को संबोधित किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि मंडी सीएम जयराम ठाकुर का गृह शहर है लेकिन इस बात को भी ध्यान में रखने की जरूरत है कि मुख्यमंत्री भी कई बार चुनाव हार चुके हैं। उन्होंने अपना और कौल सिंह का उदाहरण देते हुए कहा कि ‘मात्र कुछ वोटों से उन्हें भी रगड़ा लग चुका है यानी हार देखने को मिल गई है, इसलिए कभी भी किसी पद का अहंकार नहीं करना चाहिए।’ इस दौरान पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर उनके साथ बैठे हुए थे।

बाली ने आरोप लगाया कि भाजपा ने नगर निकाय और पंचायत चुनावों में भी सरकारी मशीनरी का जमकर दुरूपयोग किया था। अनिल शर्मा की घरवापसी और उनके परिवार की गैरमौजूदगी को लेकर पूछे गए सवाल के जबाव में बाली ने कहा कि आश्रय शर्मा और पंडित सुखराम दोबारा कांग्रेस पार्टी में आ गए हैं और अनिल शर्मा के वापिस कांग्रेस में आने का निर्णय पार्टी हाईकमान द्वारा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अनिल शर्मा मन से भाजपा में नहीं हैं।

Exit mobile version