Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

स्कूटी पर सवार हो हिमाचल लौटीं बाहर फंसी तीन युवतियां

Image: MBM News Network

ऊना, एमबीएम न्यूज़।। कोरोना लॉकडाउन के कारण बाहर फँसी हिमाचल प्रदेश की तीन युवतियाँ स्कूटी पर सवार होकर अपने घर पहुँच गईं। ये तीनों युवतियाँ काँगड़ा के शाहपुर की हैं जो लॉकडाउन के कारण चंडीगढ़ से घर नहीं लौट पा रही थीं। मगर अब कर्फ़्यू पास हासिल करके वे अपने घर लौट आई हैं।

सोमवार शाम को जब यह तीनों युवतियां भरवाईं स्थित चेकपोस्ट पर पहुंची तो लोग काफी हैरान हुए और युवतियों के जज़्बे की तारीफ़ भी करने लगे। मुस्कान, गुंजन और श्रुति नाम की ये युवतियाँ अब सकुशल अपने घर पहुँच चुकी हैं।

एमबीएम न्यूज़ नेटवर्क का फ़ेसबुक पेज लाइक करें

गुंजन ने बताया कि वह चंडीगढ़ में एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती हैं और पत्राचार से पढ़ाई भी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण वह और उनकी दोस्त चंडीगढ़ में फँस गए थे मगर अब काँगड़ा डीसी से इजाज़त मिलने के बाद घर जा रहे हैं।

(यह ख़बर सिंडिकेशन के तहत प्रकाशित की गई है)

बाहर फँसे लोगों को मिलने लगे पास मगर घोषणा क्यों नहीं कर रही सरकार?

Exit mobile version