शिमला।। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक युवती ने अपने सहेली के आपत्तिजनक फोटो वेबसाइट पर अपलोड कर दिए। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसकी सहेली ने उसका चरित्र हनन करने के लिए इस तरह की घिनौनी हरकत की है।
युवती ने आरोप लगाया है कि सहेली ने उसकी बेइज्जती करने के इरादे से उसका मोबाइल नंबर भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया। युवती के मुताबिक़, उसे इस बात का पता तब चल जब उसके नंबर पर अनजान नंबरों से फोन आना शुरू हुए। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
पीड़िता की शिकायत पर ढली पुलिस ने युवती की सहेली के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।