Site icon In Himachal | इन हिमाचल

उपचुनाव टालने का निर्णय चुनाव आयोग का, सत्तापक्ष की तैयारी पूरी: सीएम

शिमला।। उपचुनाव टलने के बाद विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को सीएम जयराम ठाकुर ने खारिज किया है। सीएम ने कहा कि उपचुनाव टालने में उनकी कोई भूमिका नहीं है। उपचुनावों को टालने का निर्णय चुनाव आयोग का है।

सीएम ने कहा कि सत्तापक्ष उपचुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने खुद मंडी संसदीय क्षेत्र के एक विधानसभा क्षेत्र को छोड़ अन्य सभी का दौरा कर लिया है। इसके अलावा वह उपचुनाव वाले तीन विधानसभा क्षेत्रों जुब्बल-कोटखाई, अर्की और फतेहपुर का दौरा भी कर चुके हैं।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं, लेकिन शनिवार को चुनाव आयोग ने उपचुनावों पर रोक लगा दी है। कोरोना संकट को देखते हुए फिलहाल उपचुनाव निरस्त किए गए हैं।

Exit mobile version