Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

उपचुनाव: मतदान से तीन दिन पहले थम जाएगा चुनाव प्रचार

शिमला।। इस बार के उपचुनाव में तीन दिन पहले ही चुनाव प्रचार थम जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव में प्रचार के थमने की तारीख में बदलाव कर दिया है। अब चुनाव प्रचार में साइलेंस पीरियड की अवधि मतदान की तारीख से दो दिन पहले से बढ़ाकर तीन दिन पहले कर दी गई है।

हिमाचल प्रदेश में 30 अक्तूबर को मंडी संसदीय सीट, जुब्बल-कोटखाई, फतेहपुर और अर्की विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार अब 27 अक्तूबर शाम छह बजे के बाद चुनाव प्रचार नहीं किया जा सकेगा।

इस बारे जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी पाल रासु ने बताया की उन्होंने सभी प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों से भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित समयावधि का सख्ती से पालन करने को कहा है।

Exit mobile version