Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

रोहड़ू में खुदाई के दौरान निकला साढ़े चार फीट का शिवलिंग

शिमला।। जिला के रोहड़ू में खुदाई के दौरान साढ़े चार फीट ऊंचा शिवलिंग निकला है। रोहड़ू के कलोटी में देवरा नामक जगह पर यह शिवलिंग मिला है। इसके साथ ही खुदाई के दौरान पत्थर पर बनी गणेश की मूर्ति और कार्तिकेय की मूर्ति भी मिली है।

खुदाई के दौरान मिले शिवलिंग को सावन मास के पहले सोमवार को गांव में स्थापित किया गया। वहीं गांव में शिवलिंग को देखने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। गांव वालों ने शिवलिंग को स्थापित कर दिया है। जिस स्थान पर शिवलिंग स्थापित किया गया है, उसे पवित्र मानकर गांव वालों ने मंदिर निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है।

जानकारी के अनुसार कई वर्षों से इस शिवलिंग का थोड़ा सा हिस्सा दिखाई पड़ता था। लेकिन यह पता नहीं था कि यह पत्थर एक विशालकाय शिवलिंग है। स्थानीय लोग इसे भीम की गदा समझा करते थे।

Exit mobile version