मृत्युंजय पुरी, धर्मशाला।। भारी बारिश ने एक बार फिर धर्मशाला के ऊंचे इलाकों में तबाही मचाई है। शुक्रवार को अचानक हुई बारिश के कारण सौकणी दा कोट में भारी नुकसान हुआ है। इंद्रुनाग मंदिर परिसर के हिस्से के अलावा दुकानों और मकानों को भी क्षति पहुंची है।
धर्मशाला की सौकणी दा कोट पंचायत में हुए इस नुकसान के पीछे बादल फटने को मुख्य कारण माना जा रहा है। दोपहर बाद तीन बजे इंद्रूनाग मंदिर में पचास मीटर ऊपर घुरलू नाले में यह बादल फटा। इस दौरान लोग जान बचाकर भाग निकले।
पानी का बहाव इतना तेज था कि सात दुकानें पूरी तरह बह गईं। वहीं दस से ज्यादा घरों में मलबा जा घुसा। एक राशन डिपो भी मलबे से भर गया है।
इस मामले में राहत की बात यह है कि किसी तरह का जान का नुकसान नहीं हुआ है। बिजली का ट्रांसफार्मर ध्वस्त होने से बिजली ठप हो गई है।
स्थानीय विधायक विशाल नैहरिया और पूर्व विधायक सुधीर शर्मा ने प्रभावित इलाके का दौरा किया। विशाल नेहरिया ने बताया कि प्रशासन मौके पर है और हर संभव मदद कर रहा है। वहीं पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने अपनी ओर से दो जेसीबी का इंतजाम किया है ताकि मलबे को हटाया जा सके।