Site icon In Himachal | इन हिमाचल

इंद्रूनाग में मलबा हटाने के लिए सुधीर शर्मा ने लगाईं तीन जेसीबी

मृत्युंजय पुरी, धर्मशाला।। कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने खनियारा के इन्द्रू नाग में आई प्राकृतिक आपदा में माहौल का जायजा लिया और इलाके में फैले मलबे को हटाने के लिए तुरंत तीन JCB मशीनों का प्रबंध किया। सुधीर शर्मा ने बताया कि उनकी कोशिश है कि यहां से तुरंत मलबा हटे और लोगों को त्वरित राहत मिल सके।

सुधीर शर्मा ने आपदा प्रभावित लोगों को ढांढस बंधाया और उन्हें हर संभव सहायता का वायदा भी दिया। लोगों ने स्थानीय पूर्व विधायक शर्मा को बताया कि प्रशासन की ओर से किए जा रहे इंतजाम काफी नहीं हैं। इसके बाद उन्होंने मलबे को हटाने के लिए जेसीबी मशीनों का इंतजाम किया।

सुधीर ने कहा कि इस दुख की घड़ी में वह हर परिस्थिति में आपदा प्रभावित लोगों के साथ है, सरकार मदद करे या न करे, वह हमेशा तन मन धन से उनके साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि धर्मशाला मेरा परिवार है और यदि मेरे परिवार पर कोई आपदा आएगी तो मैं सबसे आगे खड़ा मिलूंगा।

Exit mobile version