Site icon In Himachal | इन हिमाचल

जमकर बादल बरसने के बावजूद सामान्य से 44 फीसदी कम हुई बारिश

शिमला।। मंडी जिला को छोड़कर हिमाचल प्रदेश में अगस्त महीने में सामान्य से 44 फीसदी कम बारिश हुई है। सिर्फ मंडी जिले में सामान्य से अधिक बारिश रिकॉर्ड हुई है। अगस्त महीने में झमाझम बारिश होने के बाद भी बारिश सामान्य से कम रही।

अगस्त में 146 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई जबकि 262 मिलीमीटर बारिश को इस अवधि में सामान्य माना गया है। ऐसे में इस बार सामान्य से 44 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड हुई है। 2009 के बाद इस बार अगस्त महीने में सबसे कम बारिश हुई है। अगस्त 2009 में सामान्य से 52 फीसदी कम बारिश हुई थी।

इस बारे मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि इस वर्ष अगस्त में सिर्फ मंडी जिला में सामान्य से अधिक बारिश हुई है। अन्य जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई। उन्होंने बताया कि इस बार अधिक दिनों तक बारिश हुई, लेकिन मॉनसून कमज़ोर रहने से बारिश की मात्रा कम रही।

आसान शब्दों मे जानें, आखिर ‘बादल फटना’ होता क्या है

Exit mobile version