Site icon In Himachal | इन हिमाचल

हिमाचल में काबू से बाहर हुआ कोरोना, लड़खड़ाए सरकारी इंतजाम

शिमला।। कोरोना के मामले लगातार बढ़ने से हिमाचल में हालात बेकाबू हो गए हैं। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी के कारण अब प्रदेश के अस्पतालों में बिस्तर कम पड़ने लगे हैं। इस कारण मरीजों को होम आइसोलेट किया जा रहा है। स्थिति गंभीर होने पर ही उन्हें अस्पताल को सूचित करने के लिए कहा जा रहा है। इसके बाद एंबुलेंस से इन्हें अस्पताल लाया जाएगा। कोरोना सेंटरों में भी हालत खराब है, कई जगह मरीज एक कम्बल के सहारे ठिठुर रहे हैं।

शिमला, टांडा, नेरचौक और अन्य मेडिकल कॉलेजों में बढ़ते जा रहे मामलों के कारण प्रदेश सरकार के हाथ भी खड़े होने लगे हैं। अब राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि सूबे के अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए अब स्पेशल वार्ड नहीं मिलेगा, चाहे किसी भी पार्टी का नेता ही क्यों न हो। सभी कोरोना मरीजों को 2 से 4 बिस्तर वाले वार्ड में भर्ती होना होगा। इनके लिए शौचालय भी कॉमन रहेंगे।

अब तक जिला शिमला में मौत का आंकड़ा 150 से पार हो गया है।
कांगड़ा में भी मौत का आंकड़ा 100 पार कर चुका है। प्रदेश के तीन जिलों शिमला, कुल्लू और मंडी में कोरोना ने कहर बरपाया है। शिमला जिले में सबसे ज्यादा एक्टिव मामले 2000 से पार हैं। दूसरे नंबर पर जिला मंडी है। यहां आंकड़ा 1500 पार हो गया है। अब सरकार ने शादियों और अन्य समारोहों में मेहमानों की संख्या 50 कर दी है।

शादियों में लापरवाही से बढ़े केस, अब 50 लोग ही हो पाएंगे शामिल: सीएम

Exit mobile version