Site icon In Himachal | इन हिमाचल

बच्चों को गिरफ्त में ले रहा कोरोना, चम्बा जिला में सबसे अधिक मामले

शिमला।। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना संक्रमितों में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे भी शामिल हैं। प्रदेश में 18 वर्ष से कम आयुवर्ग के बच्चे काफी संख्या में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने लगे हैं। इस समय प्रदेश 433 एक्टिव केस 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के हैं। नेशनल हेल्थ मिशन की ओर से जारी आंकड़ों में इस बात का खुलासा हुआ है।

इस समय हिमाचल में कोरोना के 2695 एक्टिव केस हैं ज़ जिनमें 433 बच्चे हैं। चम्बा जिला में यह आंकड़ा सबसे अधिक है। चम्बा जिला में 147 कोरोना संक्रमित ऐसे हैं जिनकी आयु 18 वर्ष से कम है। अन्य जिलों में भी लगातार बच्चों के संक्रमित पाए जाने के मामले सामने आ रहे हैं।

अगले हफ्ते हिमाचल प्कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। जिसमें सरकार कोरोना वायरस कि रोकथाम के लिए नई पाबंदियां लगा सकती है। सरकार को लगातार राजनीतिक व अन्य कार्यक्रमों में भीड़ जुटने की फीडबैक मिल रही है। ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए भीड़ पर नियंत्रण जरूरी है।

Exit mobile version