Site icon In Himachal | इन हिमाचल

‘अली बाबा- 40 चोर’ नारों के साथ कांग्रेस का वॉकआउट

धर्मशाला।। शीत सत्र के पहले दिन शोक उद्गार के समाप्त होते ही मुख्यमंत्री ने दो नए सदस्यों विशाल नेहरिया व रीना कश्यप का स्वागत किया। इसके तुरन्त बाद ही विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने नियम 67 के स्थगन प्रस्ताव के तहत इंवेस्टरमीट को लेकर चर्चा की मांग उठाई।

अग्निहोत्री ने कहा कि इनवेस्टर मीट प्रदेश के इतिहास में सबसे बड़ा घोटाला हुआ है। सरकार हिमाचल को बेचने की तैयारी है। अफ़सर हिमाचल को लुटाने की फ़िराक में है कांग्रेस ये नही होने देगी।

इसे लेकर सत्ता पक्ष ने भी हल्ला मचाना शुरू कर दिया। दोनों ही तरफ़ से बहसबाजी शुरू हो गई। सत्ता पक्ष ने विपक्ष के ख़िलाफ़ “चोर मचाए शोर” के नारे शुरू कर दिए। उधर विपक्ष ने भी नारेबाजी शुरू कर दी व दोनों ही तरफ से सदन में ही ज़ोरदार नारेबाज़ी शुरू हो गई।

विपक्ष ने “बेच दिया भई बेच दिया सारा हिमाचल बेच दिया” व “अली बाबा चालीस चोर “के नारे लगाए। इसी हंगामे के बीच विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

Exit mobile version