Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

जातिसूचक शब्द बोलकर फंसे कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर, हुई पुलिस कंप्लेंट

बिलासपुर।। उपचुनावों की सरगर्मियों के बीच बयानबाजी का दौर चला हुआ है। नेता एक-दूसरे पर जुबानी हमला करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। इसी बीच श्रीनयनादेवी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक व पूर्व वन मंत्री रामलाल ठाकुर ने कुछ ऐसा कह दिया कि उनके खिलाफ एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत कर दी है।

दरअसल, हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में एक फेसबुक चैनल के इंटरव्यू देते हुए विधायक रामलाल ठाकुर की ओर से जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने को लेकर एक व्यक्ति ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है।

पुलिस को दी शिकायत में बरमाणा गांव निवासी अमरजीत ने बताया है कि 27 सितंबर को एक फेसबुक चैनल पर विधायक रामलाल ठाकुर ने अपने इंटरव्यू में अनुसूचित जाति को अपमानित करते हुए सार्वजनिक तौर पर असंवैधानिक शब्दों का प्रयोग किया है। उनके इन शब्दों से वह अपमानित महसूस कर रहे हैं।

डीएसपी राजकुमार ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि विधायक रामलाल ठाकुर की ओर से चैनल पर कहे गए शब्दों की पुष्टि करवाई जाएगी। उसके बाद कानूनी प्रावधान के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version