Site icon In Himachal | इन हिमाचल

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी को आलाकमान ने किया भंग, प्रतिभा सिंह बोलीं- मैं बनी रहूंगी अध्यक्ष

पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह

शिमला।। कांग्रेस आलाकमान ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भंग करने का फैसला किया है। पीसीसी के साथ-साथ जिला और ब्लॉक स्तर की कमेटियों को भी भंग कर दिया गया है। इस बीच प्रतिभा सिंह ने कहा है कि वह पीसीसी चीफ बनी रहेंगी।

बुधवार शाम को कांग्रेस कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पूरी प्रदेश इकाई, जिला व ब्लॉक इकाइयों को भंग करने को मंजूरी दी है।

इस बीच, इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, मंडी की पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने बताया है कि वह कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष बनी रहेंगी। हालांकि, इस बाबत केसी वेणुगोपाल की चिट्ठी में कोई जिक्र नहीं है।

मगर इंडियन एक्सप्रेस से प्रतिभा सिंह ने कहा, “मुझे हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष बने रहने के लिए कहा गया है। मैं लंबे समय से पीसीसी के साथ-साथ जिला और ब्लॉक स्तर की इकाइयों को भंग करने पर जोर डाल रही थी क्योंकि बहुत सारे लोगों को राज्य में हुए चुनाव के समय जगह दी गई थी। परिवर्तन हमेशा अच्छा ही होता है।”

Exit mobile version