Site icon In Himachal | इन हिमाचल

सीएम ने किया शाहपुर का दौरा, बोले: प्रभावित परिवारों को मकान बनाकर देगी सरकार

कांगड़ा।। शाहपुर के बोह गांव में जल प्रलय से हुई तबाही के बाद एनडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सीएम जयराम ठाकुर ने खुद बोह गांव पहुंचकर हालातों का जायज़ा लिया।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम ने कहा कि मुझे इस घटना का बेहद दुख है। उन्होंने कहा कि इस घटना में जितने भी लोगों के घर बह गए हैं। उन्हें सरकार की तरफ से घर बनाकर दिए जाएंगे। हादसे में जिन लोगों की दुखद मृत्यु हुई है। उनके परिजनों को सरकार की तरफ से चार लाख रुपये राहत राशि दी जाएगी।

सीएम ने कहा कि नुकसान बहुत ज़्यादा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही सरकार की तरफ से जिला प्रशासन को आदेश दे दिए गए थे। जिला प्रशासन ने भी तुंरत बचाव कार्य शुरू कर दिया था। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से भी एनडीआरएफ टीम भेजी गई है। जो लगातार बचाव कार्य में जुटी हुई है। सीएम ने कहा कि प्रभावित परिवारों की हरसंभव मदद की जायेगी।

 

Exit mobile version