Site icon In Himachal | इन हिमाचल

हिमाचल में बढ़ रही पर्यटकों की संख्या, पुलिस पूरी तरह मुस्तैद – सीएम

नई दिल्ली।। बीते कुछ समय से हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों आना-जाना काफी ज्यादा बढ़ गया है। कई जगहों पर बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों द्वारा कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाने के मामले सामने आए हैं। तो कहीं पर्यटकों द्वारा स्थानीय लोगों के साथ गुंडागर्दी करने के मामले भी देखे गए हैं।

इस सब के बीच प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में भी वृद्धि दर्ज की गई है। इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने बाहरी राज्य के पर्यटकों को सख्त चेतावनी दी है।

सीएम इन दिनों दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर है। दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम ने कहा कि शिमला, मनाली, धर्मशाला में पयर्टकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में सभी जिलों के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षकों को आदेश जारी किए गए हैं कि पुलिस जवानों को पूरी तरह मुस्तैद रखा जाए। वहीं ट्रैफिक को लगातार मॉनीटर किया जाए।

सीएम ने कहा कि बरसात के मौसम में प्रदेश सरकार की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। पर्यटकों को नदी नालों के करीब न जाने की हिदायत दी गई है।

सीएम जयराम ठाकुर अपने दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। अनुमान है कि वह प्रधानमंत्री से मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड के अलावा प्रस्तावित उपचुनाव पर चर्चा कर सकते हैं। इसके अलावा कुछ लंबित प्रोजेक्टों के संबंध में वह अन्य मंत्रियों से भी मुलाकात कर वित्तीय सहयोग मुहैया कराने की मांग कर सकते हैं।

Exit mobile version