Site icon In Himachal | इन हिमाचल

सीएम ने दिए बिलासपुर के हंसराज की मौत की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

शिमला।। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बिलासपुर के 26 वर्षीय युवक हंसराज की मौत के मामले में जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही बिलासपुर से शिमला आईजीएमसी रेफर किये जाने और आईजीएमसी में शव को सही से न रखे जाने की भी जांच होगी।

सीएम ने मंगलवार शाम को प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान बताया कि पूरे मामले की मजिस्ट्रियल जांच होगी। इसका जिम्मा उन्होंने एडीएम बिलासपुर को सौंपा है।

सीएम ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह मृतक के परिजनों से भी बात करेंगे और जांच की रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

यह पूरा मामला क्या है, जानने के लिए आप नीचे दी गई खबर पर टैप या क्लिक कर सकते हैं।

मंत्री की तस्वीर लगे हैंडवॉश और सैनिटाइजर बाँटने पर विवाद

Exit mobile version