Site icon In Himachal | इन हिमाचल

कोरोना के मामले बढ़े तो सख्ती बढ़ाएगी सरकार: मुख्यमंत्री

शिमला।। देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। इस बीच, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि सरकार किसी भी तरह के हालात के लिए तैयार। उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में मामले बढ़े तो सरकार उसी हिसाब से सख्ती करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस संबंध में एक दो दिन में फैसला ले लेगी। चार मार्च को होने वाली कैबिनेट की बैठक में भी इस बारे में चर्चा हो सकती है। सीएम जयराम ठाकुर मंगलवार को प्रदेश विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उसी दौरान उनसे कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर सवाल किया गया था।

सीएम ने कहा कि इस बारे में सरकार गंभीर है और अगर मामले बढ़ते हैं तो एहतियातन फैसले लिए जाएंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की है।

Exit mobile version