Site icon In Himachal | इन हिमाचल

देश के विभिन्न भागों से लौटे लोगों के कारण बढ़े कोरोना के मामले: सीएम

शिमला।। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश एक समय कोरोना मुक्त बनने की ओर बढ़ रहा था लेकिन देश के विभिन्न हिस्सों से लौटे लोगों के कारण संक्रमितों की संख्या तेज़ी से बढ़ी है। हालांकि, उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को चिंतित होने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि सरकार किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को शिमला में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंडी जिले के सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में 45 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। सीएम ने इस दौरान विपक्ष पर भी निशआना साधा। उन्होंने कहा कि इस महामारी में सरकार का साथ देने की जगह विपक्ष राजनीति करने से बाज नहीं आ रहा है।

जयराम ठाकुर ने शहीद परमवीर कैप्टन विक्रम बत्रा को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने चीन के दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब दिया है। सीएम ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षित हाथों में हैं।

बिना रोक-टोक, बिना कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट हिमाचल पहुँच रहे पर्यटक

Exit mobile version