Site icon In Himachal | इन हिमाचल

मैं राजनीतिक कार्यक्रम नहीं कर रहा हूं: सीएम जयराम ठाकुर

हमीरपुर।। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि वह राजनीतिक कार्यक्रम नहीं कर रहे बल्कि जिलों में यह समीक्षा कर रहे हैं कि कोरोना से निपटने के लिए क्या तैयारियां की जा रही हैं, इंतजाम कैसे हैं।

दरअसल, हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने शनिवार को पालमपुर में कहा था कि कोरोना से बचने के लिए सरकार को सभी राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक लगानी चाहिए।

ऊना के बाद हमीरपुर पहुंचे सीएम से इस पर सवाल पूछा गया। इसके जवाब में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा, “शांता कुमार ने सही बात कही है, लेकिन मैं कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं कर रहा। मैं प्रदेश के जिलों में कोरोना से बचाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक कर रहा हूं।”

‘सोशल मीडिया तय नहीं करेगा परीक्षाएं होंगी या नहीं’
सीएम ने यह भी कहा कि प्रदेश में दसवीं और बारहवीं कक्षा की राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं करवानी हैं या रद्द करनी हैं, यह सोशल मीडिया तय नहीं करेगा।

सीएम ने सोशल मीडिया पर परीक्षाएं करवाने की मांग कर सरकार की आलोचना करने वालों पर तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी और व्यक्ति का जीवन सरकार के लिए महत्वपूर्ण है। सीएम ने कहा कि अब जो कोरोना वायरस है, उसका संक्रमण युवाओं में तेजी से बढ़ रहा है। इसके चलते परीक्षाएं रद्द की गई हैं।

 

Exit mobile version