मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वतंत्रता दिवस पर की ये 6 घोषणाएं
In Himachal Desk
सराहां।। सिरमौर जिले के सराहां में आयोजित राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य के विभिन्न वर्गों के लिए घोषणाएं की हैं-
1. जिला परिषद कार्यालय में काम कर रहे करीब चार हज़ार कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान दिया जाएगा।
2. जो पंचायत चौकीदार 12 साल तक सेवाएं दे चुके हैं, उन्हें दैनिक वेतन भोगी बनाया जाएगा।
3. प्रदेश के कर्मचारियों को एरियर की पहली किश्त दी जाएगी।
4. प्री पाइमरी शिक्षा नीति बनाकर प्रदेश में प्री-प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
5. लोग निजी भूमि पर उगाए गए खैर बेच पाएं, इसके लिए खैर कटान की प्रक्रिया सरल की जाएगी।
6. खाद्य तेल पर सब्सिडी दोगुनी की गई। बीपीएल परिवारों को 20 रुपये और एपीएल परिवारों को 10 रुपये की सब्सिडी मिलेगी।