Site icon In Himachal | इन हिमाचल

जस्टिस अमजद ए सईद बने हिमाचल प्रदेश के 27वें चीफ जस्टिस

शिमला।। जस्टिस अमजद ए सईद ने हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का पदभार संभाल लिया है। इससे पहले वह बॉम्बे हाईकोर्ट में न्यायाधीश थे। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजभवन शिमला में सुबह 9:30 बजे उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

25 मई को निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक 62 वर्ष की आयु पूरी होने पर सेवानिवृत्त हुए थे। उसके बाद जस्टिस सबीना को हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था।

शपथ ग्रहण के बाद जस्टिस अहमद ए सईद को हाईकोर्ट परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। हाईकोर्ट में ही फूल कोर्ट वेलकम एड्रेस का आयोजन भी किया गया। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि वे पांच साल पुराने मामलों को जल्द निपटाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कर्मचारियों से जुड़े मामलों पर जो भी बेहतर होगा, किया जाएगा।

अमजद ए सईद हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के 27वें मुख्य न्यायाधीश हैं। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कलीजियम की सिफारिश पर अमल करते हुए इन्हें हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति संबंधी अधिसूचना 19 जून को जारी की थी।

21 जनवरी 1961 को जन्मे अमजद ए सईद ने वर्ष 1984 में बॉम्बे यूनिवर्सिटी से कानून में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। वह बॉम्बे हाईकोर्ट में सहायक सरकारी वकील भी रहे। शपथ ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि हिमाचल बहुत ही सुंदर प्रदेश है।

Exit mobile version