Site icon In Himachal | इन हिमाचल

चंबा के लड़के ने CBI अफसर बनकर ठगे लाखों रुपये, कैसे किया ब्लैकमेल, जानें

Meta AI से तैयार प्रतीकात्मक तस्वीर

चंबा।। पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के चंबा से एक ऐसे जालसाज को गिरफ्तार किया है जिसने ‘डिजिटल अरेस्ट’ जैसे स्कैम से ब्लैकमेल करके करीब पांच लाख रुपये की अवैध उगाही कर ली।

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उसकी उम्र सिर्फ 19 साल है और वह आठवीं तक ही पढ़ा है। मजदूरी का काम करने वाले इस शख्स ने यह काम खुद को सीबीआई का अधिकारी बताते हुए किया।

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को जानकारी दी कि इस शख्स को लोगों से ठगी करने और उनके अश्लील वीडियो बनाकर वैसों की वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली के द्वारका के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि एक शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसे वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल आया। उसे उठाने पर सामने एक लड़की दिखाई दी। पांच से छह सेकंड बाद कॉल कट गई।

अगले दिन उसे एक और वॉट्सऐप ऑडियो कॉल आई जिसमें सामने से बात कर रहे शख्स ने खुद को सीबीआई का स्पेशल ऑफिसर गौरव मल्होत्रा बताया। उसने बताया कि लड़की ने खुदकुशी कर ली है और उसने एक अश्लील वीडियो के साथ ऐंबुलेंस के कुछ फोटो भेजे।

ठग ने दावा किया कि लड़की के रिश्तेदार समझौता करने के लिए तैयार हैं। फिर उसने चार लाख 84 हजार 500 रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवाए। शिकायत के आधार पर कई टीमें बनाई गईं। कॉल डीटेल और बैंक के खातों की जांच करने के बाद उसे चंबा में पकड़ा गया। यह शख्स एकदम अंदरूनी इलाके में मौजूद था, जहां जाने के लिए एक घंटा पैदल चलना पड़ा।

डीसीपी ने बताया कि ठग का नाम अमित है और वह मजदूरी करता है। उसने जल्दी पैसे कमाने के लिए लोगों को ठगना शुरू कर दिया था।

Exit mobile version