Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

केंद्र सरकार हिमाचल से वापस मंगवा सकती है 250 वेंटीलेटर

प्रतीकात्मक तस्वीर

शिमला।। देश में कोरोना के मामलों में उछाल को देखते हुए केंद्र सरकार ने हिमाचल को कहा है कि वह 250 वेंटिलेटर इस्तेमाल न करे।

ईमेल के माध्यम से केंद्र से मिले इस निर्देश के बाद 250 वेंटिलेटर अलग से स्टोर में सुरक्षित रख लिए गए हैं। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार इन्हें हिमाचल से लेकर कहीं और भेज सकती है, जहां वेंटिलेटर्स की कमी है।

हालांकि, जिस रफ्तार से हिमाचल में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उससे भविष्य में गंभीर स्थितियां पैदा हो सकती हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आई इस ईमेल के बाद से चिंता का माहौल देखा जा रहा है।

दरअसल, अब तक केंद्र की ओर से हिमाचल को 750 वेंटीलेटर मिले हैं। 500 वेंटीलेटर पिछले साल सितंबर तक ही हिमाचल आ गए थे। बाकी 250 दो महीने पहले आए थे।

पहले वाले 500 वेंटीलेटर अलग अलग मेडिकल कॉलेजों और जोनल अस्पतालों में लगा दिए गए थे। बाकी के 250 के लिए सरकार ने जिला अस्पताल प्रशासनों से रिक्वायरमेंट पूछी थी। मगर अब शायद ही ये वेंटिलेटर उन्हें मिल पाएं।

Exit mobile version