Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

हिमाचल में 10 रुपये प्रति बैग तक बढ़ गए सीमेंट के दाम

शिमला।। हिमाचल प्रदेश में सीमेंट के दाम में करीब दस रुपये की बढ़ोतरी हुई है। बताया जा रहा है कि मालभाड़े में बढ़ोतरी के कारण सीमेंट के दामों पर भी असर पड़ा है। इस समय प्रदेश के अलग-अलग जिलों में सीमेंट के रेट अलग-अलग हैं। एक बैग का दाम 400 से 450 रुपये के बीच हो गया है।

कुछ जगहों पर मालभाढ़ा अधिक होने के कारण सीमेंट के बैग साढ़े चार सौ रुपये प्रति बैग से अधिक भी चढ़ सकते हैं। इस बार खास बात यह है कि प्रति बैग एकसाथ दस रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले भी लगातार रेट बढ़ रहे थे मगर कभी दो रुपये तो कभी तीन रुपये।

उपचुनाव के बीच दाम बढ़ने से भारतीय जनता पार्टी की चिंताएं बढ़ सकती हैं। गौरतलब है कि पड़ोसी राज्यों की तुलना में हिमाचल में सीमेंट के रेट ज्यादा होने को विपक्ष पहले भी मुद्दा बनाता रहा है। कांग्रेस पहले से ही महंगाई को मुद्दा बना रही है। अब सीमेंट के दाम चढ़ने से बीजेपी के लिए स्थिति और असहज हो सकती है।

Exit mobile version