Site icon In Himachal | इन हिमाचल

कैबिनेट मीटिंग : 4 सितंबर तक स्कूल बंद, नई बंदिशों पर कोई फैसला नहीं

शिमला।। मंगलवार को सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश की कैबिनेट मीटिंग शिमला में आयोजित हुई। उम्मीद की जा रही थी कि मीटिंग में कोरोना की नई बंदिशों को लेकर कुछ फैसला लिया जाएगा। लेकिन इस मीटिंग में कोरोना को लेकर नई बंदिशें लगाने को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है।

कैबिनेट द्वारा स्कूलों को बंद रखने का फैसला आगे बढ़ाया गया है। कैबिनेट ने चार सितंबर तक स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है। इससे पहले 28 अगस्त तक स्कूल बंद रखने के आदेश थे।

इसके अलावा कैबिनेट ने स्कूलों में 4 हजार शिक्षकों के पदों को भरने की भी मंजूरी दी है। बताया जा रहा है कि 1326 पद हायर एजुकेशन और 2640 पद एंलिमेंट्री लेवल पर भरे जाएंगे।

इसके अलावा 16 और 17 सितंबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा। स्वर्णिम हिमाचल वर्ष पर दो दिन का यह विशेष सत्र आयोजित होगा। इस सत्र में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

Exit mobile version