Site icon In Himachal | इन हिमाचल

घट गया मनाली और लाहौल के बीच का किराया, हुए कई फायदे

मनाली।। अटल टनल रोहतांग बनने से घटी दूरी के कारण अब लाहौल और मनाली के बीच का बस किराया भी कम हो गया है। एचआरटीसी ने केलॉन्ग से मनाली के बीच के बस किराये को 100 रुपये कम किया है।

पहले दोनों जगहों के बीच 255 रुपये का किराया था, अब यात्रियों को 155 रुपये चुकाने होंगे। बता दें कि सुरंग बन जाने से एक तरफ का सफर 46 किलोमीटर कम हुआ है।

टनल के कारण अब लाहौल घाटी में उगने वाली फसलें भी कम दरों पर बाहर उपलब्ध हो पाएंगी। लाहौल के आलू और अन्य फसलें भी सुरंग के माध्यम से आएंगी। इससे अब आलू का 50 किलो के बोरे को लाहौल से कुल्लू लाने में 45 रुपये का किराया लगेगा। पहले इसके लिए 75 रुपये लगते थे।

अब अगर कोई व्यक्ति टैक्सी करके इधर से उधर जाना चाहे, उसके लिए भी उसे कम पैसे देने होंगे। कुल मिलाकर सुरंग बनने से लोगों को न सिर्फ बर्फीले सीजन में कनेक्टिविटी की ही सुविधा मिली है, किराये और माल ढुलाई में होने वाला खर्च भी कम हुआ है।

Exit mobile version