Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

सेना की भर्ती में लिखित परीक्षा न होने से बिलासपुर में भड़के युवक

बिलासपुर।। सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने बुधवार को बिलासपुर में प्रदर्शन किया। ये युवा सेना में भर्ती की लिखित परीक्षा आयोजित न होने और परीक्षा रद्द होने से नाराज थे। इन्होंने रैली निकाली और इस दौरान अग्निपथ भर्ती योजना का भी विरोध किया।

नाराज युवाओं की रैली बिलासपुर मेन बाजार से होते हुए कॉलेज चौक तक पहुंची। यहां इन्होंने एनएच पर धरना देकर जाम लगा दिया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैफिक बहाल किया।

प्रदर्शन कर रहे युवकों का कहना है कि 2021 में ग्राउंड क्लीयरेंस के बाद मेडिकल क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों की न तो लिखित परीक्षा ली जा रही है न ही इंटरव्यू लिए जा रहे हैं।

नाराज अभ्यर्थियों का कहना था कि उन्हें लिखित परीक्षा के लिए कई बार बुलाया गया मगर तारीख आगे बढ़ाई जाती रही। उन्होंनें कहा कि इस वजह से कई लोग ओवर एज होने लगे हैं।

Exit mobile version