Site icon In Himachal | इन हिमाचल

तेज़-तर्रार IPS ऑफ़िसर आसिफ़ जलाल होंगे विजिलेंस के आईजी

शिमला।। संजय कुंडू के डीजीपी बनने के बाद पुलिस महकमे में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। सरकार ने पाँच वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों और एक एसपीएस अधिकारी का तबादला किया है। एक अधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा जाएगा।

2002 बैच के आईपीएस ऑफ़िसर आसिफ़ जलाल अब स्टेट विजिलेंस ऐंड ऐंटी करप्शन ब्यूरो में आईजी होंगे। आईजीपी एपीटी हिमांशु मिश्रा अब जलाल की जगह आईझीपी साउथ रेंज होंगे। आसिफ़ काफ़ी अनुभवी और तेज़-तर्रार अधिकारी हैं जो सीबीआई के डेप्युटेशन पर भी रह चुके हैं। वह पिछली वीरभद्र सरकार के दौरान डेप्युटेशन से वापस लौटे थे।

जब मंडी में वनरक्षक होशियार सिंह को मृत पाया गया था तब मामले की जाँच आसिफ़ जलाल को सौंपी गई थी। इसके लिए वह मंडी पहुँचे ही थे और इससे पहले कि जाँच आगे बढ़ाते, वीरभद्र सरकार ने मामला सीआईडी को सौंप दिया था। बाद में हाई कोर्ट के आदेश पर मामला सीबीआई के पास पहुँचा था और उसने हाथ खड़े कर दिए थे

Image may contain: 1 person, close-up and indoor

लोगों का मानना है कि अगर मामला तत्कालीन डीआईजी आसिफ़ जलाल के पास होता तो अब तक दूध का दूध और पानी का पानी हो चुका होता।

बहरहाल, राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार सरकार ने एडीजीपी कानून एवं व्यवस्था एसबी नेगी को एडीजी ऐंड कमांडैंट जनरल होमगार्ड, सिविल डिफैंस ऐंड फायर सर्विसिज लगाया है। इसके साथ ही एडीजीपी आर्म्ड पुलिस ऐंड ट्रेनिंग एन. वेणुगोपाल को एडीजीपी लॉ ऐंड आर्डर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

इसके अलावा एसपी पीटीसी डरोह डॉ. रमेश चंद्र छाजटा को कमांडैंट फोर्थ आईआरबी जंगलबैरी जिला हमीरपुर व एसपी एसडीआरएफ जुन्गा वीरेंद्र सिंह ठाकुर को एसपी पीटीसी डरोह जिला कांगड़ा लगाया गया है।

आंखों में आंसू ला देगा ‘शहीद वनरक्षक होशियार सिंह का पत्र’

Exit mobile version