Site icon In Himachal | इन हिमाचल

परिजनों से नशे के लिए पैसा न मिलने पर सनकी युवक ने की अजीब हरकत

पांवटा साहिब।। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में कथित तौर पर नशे के आदी एक शख्स ने पैसे न मिलने पर खुद को चोट पहुंचा ली। माना जा रहा है कि युवक ने खुदकुशी की कोशिश की है क्योंकि उसने किसी तेज धार वाली चीज से अपनी नसों को काटने की कोशिश की थी।

शनिवार देर रात को इस युवक ने यह कदम उठाया। बताया जा रहा है कि यह युवक स्मैक का नशा करता है और इसीलिए परिजनों से पैसे मांग रहा था। जब पैसे नहीं मिले तो उसने अपनी नसों को काटने की कोशिश की। युवक लहूलुहान हो गया।

घबराए हुए परिजनों ने आननफानन में उसे सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने इलाज किया। अस्पताल में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सुधी गुप्ता ने पत्रकारों को बताया कि युवक को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

Exit mobile version