Site icon In Himachal | इन हिमाचल

शादियों में लापरवाही से बढ़े केस, अब 50 लोग ही हो पाएंगे शामिल: सीएम

शिमला।। कोरोना महामारी पर नियंत्रण करने के लिए शिमला, मंडी, कुल्लू और कांगड़ा में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगेगा। पहले नाइट कर्फ्यू का समय 8 से सुबह 6 बजे तक था।

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है कि विवाह आदि समारोहों में लोगों की लापरवाही से कोरोना के मामले बढ़े हैं, इसलिए ऐसे समारोहों में अब लोगों की संख्या 200 या 100 नहीं, बल्कि 50 रहेगी।

अब सभी राजनीतिक समारोह वर्चुअली होंगे, जिनमें उपस्थिति नियमानुसार होगी। सीएम ने कहा कि कोरोना मरीजों के अधिक मामलों वाले स्वास्थ्य संस्थानों में पर्याप्त कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। स्वास्थ्य संस्थानों में शीघ्र परीक्षण और कोरोना मरीजों की ट्रेसिंग सुविधा के लिए पैरा मेडिकल स्टाफ उपलब्ध करवाएंगे।

Exit mobile version