Site icon In Himachal | इन हिमाचल

हिमाचल: बारिश से अब तक 152 की मौत, 59 घर तबाह

शिमला।। हिमाचल प्रदेश में मॉनसून सीजन जारी है। इस मॉनसून सीजन में 13 जून से अब तक बारिश से संबंधित घटनाओं में 152 लोगों की जान चली गई है। इसके अलावा, इस अवधि में 59 कच्चे और पक्के घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

राजस्व विभाग और आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के अनुसार, पीडब्ल्यूडी को 13,977.89 लाख और आईपीएच विभाग को 7,539.75 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।

19 और 20 जुलाई को स्थानीय मौसम कार्यालय ने जनजातीय जिलों लाहौल-स्पीति और किन्नौर को छोड़कर आठ से दस जिलों के निचले और मध्य पहाड़ियों में भारी बारिश, बिजली और गरज के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं 21 व 22 जुलाई को दस जिलों में भारी बारिश, बिजली व गरज के साथ येलो अलर्ट जारी किया है।

Exit mobile version