सोलन।। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले को लेकर हिमाचल के बद्दी जिले की पुलिस ने एक छात्र को गिरफ्तार किया है। यह छात्र श्रीनगर का रहने वाला है। उसे यूनिवर्सिटी ने सस्पेंड भी कर दिया है।
साथी छात्रों के बाद यह मामला यूनिवर्सिटी प्रशासन के पास पहुंचा था। आरोप है कि उसने पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक देश विरोधी पोस्ट शेयर किया जिसमें उसने दावा किया कि उसे पहले से हमले की जानकारी थी।
न्यूज 18 की खबर के मुताबिक इस छात्र ने पुलवामा हमले को अंजाम देने वाले हमलावर के लिए लिखा था- खुदा आपको जन्नत बख्शे। ऐसा भी कहा जा रहा है कि उसने एक आतंकी संगठन के पोस्ट पर कॉमेंट भी किया था। इस पोस्ट में आईईडी के ज़रिए धमाका किए जाने की तैयारी का ज़िक्र था।
कथित तौर पर इस पोस्ट पर इस छात्र ने लिखा था-‘अल्लाह ताला सलामत रखे।’ इस मामले को लेकर यूनिवर्सिटी ने बरोटीवाला थाने को सूचित किया और छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जिला पुलिस बद्दी के पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। उनका कहना कि जांच जारी हैं।