Site icon In Himachal | इन हिमाचल

हिमाचल के सरकारी स्कूलों के बच्चों को वर्दी देने में करोड़ों का घोटाला: राठौर

शिमला।। हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों के बच्चों को दी गई वर्दी में गड़बड़ी की खबरें आने के बाद इसकी खरीद की प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं। सरकार की ओर से दिए गए बैगों की क्वालिटी पर प्रश्न उठ रहे हैं।

अब इस पूरे मामले पर हिमाचल कांग्रेस ने भी सरकार को घेरने की कोशिश की है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने वर्दियों की खरीद में घोटाले का आरोप लगाया।

राठौर ने कहा, “सरकार ने वर्दी पर 56 करोड़ रुपये खर्च किए हैं लेकिन इसकी क्वालिटी ठीक नहीं हैं। बच्चों को दिए गए बैग भी घटिया किस्म के हैं। राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को मामले को गंभीरता से लेकर जांच करवानी चाहिए।”

कुलदीप सिंह राठौर

गौरतलब है कि कई जगह से बच्चों की वर्दियों में रोएं खड़े होने (बुरक आना) और एक दो धुलाई में ही रंग उतारने की खबरें आ रही हैं।

यह विषय इन दिनों पूरे हिमाचल में चर्चा का विषय बना हुआ है। पहले इस वर्दी को देने में की गई लेट लतीफी भी चर्चा में थी। इस बीच ऐसी खबरें हैं कि सीएम ने मामले में रिपोर्ट तलब की है।

Exit mobile version