Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

राज्यपाल ने लिया कुल्लू में दलित महिला का अंतिम संस्कार रोकने का संज्ञान

शिमला।। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के पतलीकूहल थाने के तहत आने वाले एक गांव में दलित समुदाय से संबंध रखने वाली महिला का अंतिम संस्कार गांव के श्मशान घाट पर करने से रोकने के मामले का राज्यपाल ने संज्ञान लिया है।

प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने जिला प्रशासन को इस बारे में तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं और कार्रवाई के बारे में राजभवन को अपडेट देने के लिए कहा है।

क्या है मामला
कुल्लू के फोजल इलाके के धारा गांव में तथाकथिक अगड़ी जाति के लोगों पर आरोप है कि पंचायत की ओर से सरकारी खर्चे पर बनाए गए श्मशान घाट पर उन्होंने दलित महिला के शव को जलाने से रोक दिया।

इसके पीछे कथित तौर पर यह चेतावनी दी गई थी कि अगर दलित महिला के शव को यहां पर जलाया गया तो देव प्रकोप से अगर कुछ भी होता है तो उसकी जिम्मेवारी शव जलाने वालों की होगी।

हिमाचल: मरने के बाद भी जातिगत भेदभाव, श्मशान घाट भी बंटे

Exit mobile version