Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

जब 500 रुपये के 20 पुराने नोट लेकर बाज़ार पहुंचीं दादी अम्मा

एमबीएम न्यूज नेटवर्क, धर्मशाला।। कांगड़ा जिले के जयसिंहपुर में एक बुजुर्ग महिला खरीददारी के लिए कपड़े की दुकान पर पहुंचीं। 78 साल की महिला ने कपड़े लिए और जब पैसे देने के लिए बटुआ निकाला तो अंदर से 500 के पुराने नोट निकले, जो नोटबंदी के तहत पिछले साल बंद हो चुके हैं। दुकानदार ने बताया कि अम्मा, ये तो बंद हो गए अब।

बूढ़ी दादी मां उदास हुईं। उन्होंने ये पैसे बचाकर रखे थे और उन्हें पता ही नहीं चला कि नोट बंद हो गए हैं। उन्होंने पाई-पाई जोड़कर यह रकम इकट्ठा की थी। उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि ये 10-10 के नोट हैं, बाद में गौर में से देखा तो पता चला कि 500 के हैं।

एमबीएम न्यूज नेटवर्क का फेसबुक पेज लाइक करें

पिछले शुक्रवार की इस घटना का एक वीडियो भी है। इस वीडियो में देखें तो बुजुर्ग दादी अम्मा को उम्मीद है कि एक दिन इन नोटों की भी कुछ कीमत होगी। वह कहती हैं, जो पुराने सिक्के बंद हो गए थे, लोग उन्हें भी तो खरीदते हैं तो इसी तरह इनकी भी कीमत होगी।

(यह एमबीएम न्यूज नेटवर्क की खबर है और सिंडिकेशन के तहत प्रकाशित की गई है)

Exit mobile version