Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले में डेंगू का कहर

बिलासपुर।। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा के गृह जिले में डेंगू बेकाबू होता नजर आ रहा है। बिलासपुर में बीजेपी के एक नेता की डेंगू से मौत होने के बाद 27 और लोगों में डेंगू होने की पुष्टि हुईहै।

अन्य जिलों से तुलना की जाए तो बिलासपुर में सबसे ज्यादा 1678 डेंगू मरीज हैं। बिलासपुर में मंगलवार को मरीजों का आंकड़ा 1651 था।

अब तक प्रदेश में 13,248 लोगों के स्वास्थ्य की डेंगू के लिए जांच की गई है जिनमें से 3,789 लोगों में इस बीमारी की पुष्टि हुई है।

इनमें बिलासपुर में 1678 मरीज हैं और उसके बाद सोलन में 1401 मरीज हैं। फिर मंडी में 493, कांगड़ा में 81, ऊना में 40, शिमला मे 16, सिरमौर में 10, हमीरपुर में 7 और चंबा में 4 मरीजों में डेंगू होने की पुष्टि हुई है। डेंगू के 59 मरीज आईजीएमसी शिमला में हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन परमारका कहना है कि अस्पतालों में दवाइयां उपलब्ध कराई गई हैं और मुफ्त में टेस्ट करवाए जा रहे हैं।

Exit mobile version