ऊना।। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार को ऊना पहुंचे। यहां उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बहडाला में लाखों की लागत से तैयार साइंस ब्लॉक का लोकार्पण किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों के साथ बातें की और अपने स्कूल में बिताए दिनों को याद किया। जब बच्चों ने सीएम के साथ सेल्फी खिंचवानी चाही तो वह खुशी से इसके लिए तैयार हो गए। उन्होंने न सिर्फ बच्चों के साथ सेल्फी खिंचवाई बल्कि उनसे बात भी की।
इस दौरान सीएम ने बच्चों से पूछा कि वे बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं। उन्होंने बच्चों से यह भी पूछा कि कोई नेता तो नहीं बनना चाहता। आखिर में उन्होंने बच्चों को अच्छे से पढ़ाई करने की नसीहत दी।